मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यसभा सदस्य अरोड़ा ने औद्योगिक भूमि का किया दुरुपयोग : ईडी

06:28 AM Oct 11, 2024 IST

लुधियाना, 10 अक्तूबर (निस)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि धोखाधड़ी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद व उद्योगपति संजीव अरोड़ा से संबंधित लुधियाना स्थित संपत्तियों पर छापेमारी के दो दिन बाद आज कहा कि अरोड़ा की फर्म ने तथ्यों को छुपाया, आवासीय उद्देश्य के लिए औद्योगिक भूमि का दुरुपयोग किया और पंजाब सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया। ईडी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए और उनको जब्त कर लिया गया है। ईडी ने कहा कि जमीन का इस्तेमाल एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए किया गया था। ईडी ने 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ रोड पर अरोड़ा की फर्म रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा विकसित एक लग्जरी अपार्टमेंट हैम्पटन होम्स पर छापा मारा था । ईडी के अनुसार लुधियाना स्थित हेमंत सूद, प्रदीप कुमार अग्रवाल, गुरमीत सिंह और जालंधर स्थित चंद्र शेखर अग्रवाल सहित अरोड़ा और रियल एस्टेट एजेंटों से संबंधित 17 विभिन्न व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए, जो कथित तौर पर परियोजना में शामिल थे।

Advertisement

Advertisement