मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजेश नागर ने खुले दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

07:29 AM Dec 30, 2024 IST
बल्लभगढ़ स्थित भतोला निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 29 दिसंबर (निस)
हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने रविवार को अपने भतोला निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर निराकरण कर दिया। कुछ समस्याओं के बारे में अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाने का समय मांगा है। नागर ने कहा कि वह पहले भी लोगों के सेवक थे, आगे भी लोगों के सेवक रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि लोगों की समस्याओं का मौके पर निवारण करें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जानबूझकर लोगों को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपनी समस्या लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम ने 29 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है। जिस पर नागर ने अधिकारियों को निर्देश देकर इस मामले में व्यवस्था बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को जल्द राहत दी जाएगी।
बडोली गांव के लोगों ने वाल्मीकि चौपाल के टपकने की शिकायत रखी। मंत्री ने कहा कि जल्द इसका एस्टीमेट बनाकर काम को करवाया जाएगा। उन्होंने इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी एस्टीमेट बनाने के निर्देश जारी कर दिए। सूर्य विहार पार्ट 2 में गली नंबर 16 को बनाने और अपनी सीवर आदि की समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्या को दूर करने के लिए भी उन्होंने आदेश कर दिए।

Advertisement

Advertisement