For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सीवर सफाई का मैनुअल वर्क पूरी तरह बंद’

07:24 AM Jan 10, 2025 IST
‘सीवर सफाई का मैनुअल वर्क पूरी तरह बंद’
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष आंजना पवार अधिकारियों की बैठक के साथ-साथ शिकायतों की सुनवाई करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि अधिकारी सफाई कर्मचारियों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुए उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। विकसित भारत के संकल्प पथ पर स्वच्छ भारत बनाने के निर्धारित लक्ष्यों को इनके सहयोग के बिना पूरा नही किया जा सकता। अंजना पंवार वीरवार को गुरुग्राम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रही थीं। उनकी अध्यक्षता में यह बैठक स्वतंत्रता सेनानी भवन (जोन हॉल) में आयोजित की गई थी। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवर सफाई का मैनुअल वर्क पूरी तरह बंद है। वहीं पूर्व में गुरुग्राम में सीवर सफाई कमर्चारियों की मृत्यु के संदर्भ में उन्होंने उनके आश्रितों को दिए जाने वाले आर्थिक व अन्य लाभों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निगम द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आईकार्ड उपलब्ध कराए जाएं।
उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने खुद प्रयागराज में सड़क सफाई कर्मचारियों के सम्मान में उनके साथ बैठकर भोजन किया। सफाई कर्मचारी ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सफाई की तथा उनका देश के प्रति सफाई में बहुत बड़ा योगदान है। सफाई कमर्चारियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान व उनके पुनर्वास के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आयोग निरन्तर देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement