पत्थरों से हमला कर राजस्थान के परिचालक की हत्या, महिला पर केस
हिसार, 14 अगस्त (हप्र)
राजस्थान के निजी बस के परिचालक की अज्ञात व्यक्तियों ने हिसार के रेलवे वॉशिंग लाइन के समीप सिर पर पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान राजस्थान के चुरू जिले के चुबकिया ताल गांव निवासी 35 वर्षीय युवक गोपीराम के रूप में हुई।
इस बारे में राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के मामा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भिरानी क्षेत्र के शेरड़ा गांव निवासी ताराचंद मेघवाल की शिकायत पर युवक के साथ रहने वाली महिला संतोष व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि गोपीराम 17-18 साल से भादरा से हिसार चलने वाली निजी बस में परिचालक के पद पर कार्यरत था और दो-तीन साल से ज्यादातर समय हिसार में ही रहता था और एक-दो माह में कभी-कभी घर आता था। यहां पर ढंढुर गांव निवासी संतोष से उसकी दोस्ती हो गई जो अपने देवर महेंद्र सिंह के साथ रहती थी। गोपीराम महिला को दो-तीन बार अपने घर चुबकिया ताल भी ले गया था।
गोपीराम जो भी कमाता था, वह उस पर खर्च करता था और करीब छह माह पूर्व उसने रुपयों की जरूरत बताकर गांव का एक प्लाट 60 हजार रुपये में अपनी बहन को बेच दिया था। यह रुपये लेकर वह हिसार चला गया और कुछ दिन पहले फिर गांव में आया और रुपयों की जरूरत का हवाला देकर खेत की जमीन भी बेचना चाहता था लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया। इस पर उसने अपनी मां के साथ झगड़ा किया और मारपीट कर हिसार आ गया। उन्होंने बताया कि उसको राजकीय रेलवे पुलिस से सूचना मिली कि गोपीराम का शव हिसार की वॉशिंग लाइन के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद वह मौके पर आया तो शव के पास पत्थर पड़ा था और गोपीराम के सिर पर चोट व खून के निशान थे। इससे लगता है कि किसी ने पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने शक जताया है कि गोपीराम की हत्या उसकी महिला मित्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।