बाल महोत्सव में राज इंटरनेशनल स्कूल का रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा
रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव -2024 में राज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित करते हुए ओवरऑल रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया। 126 विद्यार्थियों ने विभिन्न 46 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए 118 विद्यार्थियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए। 46 प्रतियोगिताओं में राज इंटरनेशनल स्कूल ने 11 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, 9 प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान, 11 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान और 8 प्रतियोगिताओं में कॉन्सोलेशन स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को उपायुक्त अभिषेक मीना, एडीसी अनुपमा अंजलि व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता ने सम्मानित किया। चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने बच्चों एवं प्रशिक्षकों विवेक भारद्वाज, मनोज, कशिश, अभिषेक, सोनाली, वैशाली, मंजू, महेश को बधाई दी।