For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश से नहीं होगा जलभराव : नरेंद्र गुप्ता

10:29 AM Feb 10, 2024 IST
बारिश से नहीं होगा जलभराव   नरेंद्र गुप्ता
फरीदाबाद में शुक्रवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 फरवरी (हप्र)
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मानसून में सेक्टर-7 व 8 के लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। वे सेक्टर-10 से सेक्टर-3 की ओर जाने वाले रोड के दोनों तरफ बन रहे नालों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस मौके पर एफएमडीए के जेई, ठेकेदार व बागवानी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उनके साथ भाजपा नेता अजीत नंबरदार, वजीर डागर, नरेंद्र जैन, गोल्डी बरेजा, प्रदीप, एनके गर्ग एडवोकेट, शिव वशिष्ठ मौजूद रहे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ठेकेदार व जेई को निर्देश दिए कि नाले के निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए। विधायक ने कहा कि सेक्टर-7-8 निचाई पर बसे हुए सेक्टर हैं, जिसके कारण बरसात के समय यहां जलभराव की समस्या से लोगों को कई-कई दिनों तक जूझना पड़ता है। यहां भी सड़क के दोनों ओर नाले बनाकर उसे डिस्पोजल से जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया। मानसून से पहले इसे डिस्पोजल से जोड़ दिया जाएगा। इससे लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement