मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर में बारिश ने रोकी रफ्तार, जलभराव से यातायात प्रभावित

07:10 AM Dec 29, 2024 IST
जीरकपुर में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया । -हप्र

जीरकपुर, 28 दिसंबर (हप्र)
शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही, जिससे ठंडक में इजाफा हुआ और शहर के कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। हर बार की तरह इस बार भी पटियाला चौक के पास फ्लाईओवर रोड पर पानी भर जाने से लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। पटियाला चौक, चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग, मैट्रो मोड़, सिंघपुरा चौक और बस स्टैंड जैसे मुख्य क्षेत्रों में 1-2 फीट तक पानी जमा हो गया। इसके कारण दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव के कारण नए साल का जश्न मनाने के लिए पटियाला, अंबाला, पंचकूला, शिमला और अन्य पहाड़ी स्थानों की ओर जाने वाले पर्यटक भी घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।

Advertisement

प्रभावित क्षेत्रों का हाल

पटियाला चौक: फ्लाईओवर के नीचे पानी भरने से भारी जाम।
चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग: गाड़ियों की धीमी रफ्तार और जलभराव।
मेट्रो मोड़ व सिंघपुरा चौक: जलजमाव के कारण यातायात बाधित।

Advertisement
Advertisement