मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में बारिश ने खोली नगर निगम के पानी निकासी के दावों की पोल

09:02 PM Jun 26, 2023 IST
पानीपत शहर में जीटी रोड स्थित संजय चौक पर भरे पानी से गुजरते वाहन।-निस

पानीपत, 25 जून (निस)

Advertisement

पानीपत शहर में जीटी रोड स्थित संजय चौक पर भरे पानी से गुजरते वाहन।-निस

पानीपत में शनिवार देर रात से से लेकर रविवार दोपहर तक हुई बारिश ने पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत देने का काम किया है। हालांकि बारिश से पानीपत शहर में अनेकों स्थानों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानीपत में जीटी रोड पर संजय चौक, खादी आश्रम व एनके टावर के पास आदि स्थानों पर पानी भरने से जाम के हालात बने रहे, जबकि एसडी कालेज रोड पर हैंडलूम मार्केट सहित बाजारों में भी पानी भरने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा और दोपहर को बारिश के रूकने के बाद ही पानी कम होना शुरू हो पाया। बारिश के चलते पानीपत के कई क्षेत्रों में रात को 3 बजे से ही बिजली गुल हो गई और रविवार दोपहर को बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। पानीपत शहर व ग्रामीण हलके की कई कालोनियों में भी बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि बारिश से सारा पानीपत शहर पानी-पानी हो गया और मॉनसून से पहले हुई इस बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की सारी पोल खोलकर रख दी। बारिश का पानी निचले क्षेत्रों में भरने से लोगों को परेशानी हुई, लेकिन धान की फसल के लिये यह बारिश बहुत लाभदायक है और किसानों को अब धान की फसल में पानी नहीं देना पड़ेगा।
पानीपत जिला में इस बार करीब 73 हजार हैक्टेयर में धान की रोपाई की गई है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से सभी फसलों को फायदा है लेकिन सब्जियों की किसी फसल में पानी रुकेगा तो नुकसान हो सकता है। पानीपत जिला में सबसे ज्यादा इसराना ब्लाक में 90 एमएम, समालखा में 74 एमएम, मतलौडा में 72 एमएम, पानीपत में 52 एमएम और सबसे कम बापौली ब्लाक में 16 एमएम बारिश हुई।

 

Advertisement

Advertisement