For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश ने खोली विधायक के ‘7 साल बेमिसाल’ दावे की पोल

02:14 PM Jul 03, 2022 IST
बारिश ने खोली विधायक के ‘7 साल बेमिसाल’ दावे की पोल
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

लाखों करोड़ों के किये विकास कार्यों के करने का दावा जब फेल हो जाये और अपनी गलतियों को छुपाने के लिए किसी और पर गाज गिराई जाए ये तो बिल्कुल भी ठीक नहीं। गलतियों और कमियां खुद की सुधारने की वजह थानेसर विधायक अपना गुस्सा नगर परिषद के ऐसे कर्मचारियों पर निकाल रहे हैं जो ट्रेनिंग पर आए हुए हैं। असल भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों पर कब गाज गिरेगी। ये बातें इंडियन नेशनल लोकदल की नेता एवं थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार तनुजा ने कहे।

‘अब तक क्यों नहीं की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई’

Advertisement

तनुजा ने कहा कि पिछले 20 सालों से विधायक को नगर परिषद में कोई भ्रष्टाचार, लापरवाही और कमियां नजर नहीं आई। बीते दिनों हुई मॉनसून की पहली बरसात ने प्रशासन और विधायक के सात साल में किये बेमिसाल कार्यों के दावों की पोल चंद घंटों में खोल कर रख दी। तमाम प्रशासनिक अमला और विधायक लगातार कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करता है लेकिन विधायक सुभाष सुधा ने एनडीसी के मामलें में आईटीआई के प्रशिक्षुओं को सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी। जबकि उन्हें जो वहां सिखाया जाता है वे वही कार्य ही करेंगे।

तनुजा ने कहा कि बरसाती पानी निकासी को लेकर विधायक बार-बार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात करते हैं लेकिन इस मामलें में कोई कार्यवाही नही हुई जबकि बेकसूर आईटीआई के छात्रों को सस्पेंड तुरन्त प्रभाव से कर दिया गया। जो कि विधायक द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।

निगम में भ्रष्टाचार, अधिकारी बेपरवाह

इनेलो नेता तनुजा ने कहा कि नप में लापरवाही, भ्रष्टाचार और खामियों की कमी नहीं है। लोग एनडीसी और टैक्स के मामले में लगातार परेशान हो रहे हैं। जरूरी दस्तावेज गायब हो रहे हैं। इसका सीधा सा कारण लापरवाही है। नगर परिषद में सरकारी आदेशों की अवहेलना लगातार की जा रही है अधिकारी और कर्मचारी लगातार आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। विधायक अपने बड़े आकाओं की जी हजूरी में लगे हुए थे। ठीक सड़कों के ऊपर विशेष मरम्मत के नाम पर सड़क बना दी गई। इतना ध्यान पानी निकासी की ओर दिया जाता तो शायद बरसात से शहर में जलभराव न होता।

Advertisement
Tags :
Advertisement