मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बारिश ने खोली सरकार के दावों की पोल

07:08 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

लुधियाना, 27 जून (निस)
शहर में आज तड़के प्री-मानसून बारिश ने सरकार और नगर निगम के बरसात से निपटने के दावों की पोल खोल दी । करीब तीन घंटे हुई मौसम की पहली बारिश नें शहर में बाढ़ जैसा दृश्य पैदा कर दिया। शहर की शायद ही कोई सड़क या गली बची होगी, जिसमें सीवरेज और बारिश के पानी के मिश्रण ने परेशानी और बाधाएं उत्पन्न न की हों।
कई सप्ताह चली तेज धूप और लू के बाद आज सुबह शुरू हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिलने लगे थे लेकिन बिजली और पीने के पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो जाने से यह खुशी परेशानी में बदल गई। शहर में घंटों बिजली और पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई।
बारिश सुबह करीब 5.45 बजे शुरू हुई और सुबह 9 बजे तक जारी रही बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। समराला चौक, काॅलेज रोड, हैबोवाल, पुलिस लाइन रोड, घुमार मंडी, सराभा नगर, हम्बड़ां रोड इत्यादि क्षेत्रों में सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति थी। इस कारण सैकड़ों वाहन सड़कों पर पानी भर जाने से फंसे थे।

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement