For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेल कर्मियों ने गेट मीटिंग कर ओपीएस की मांग की

06:42 AM Jul 14, 2024 IST
रेल कर्मियों ने गेट मीटिंग कर ओपीएस की मांग की
कालका रेलवे वर्कशॉप गेट मीटिंग में कर्मी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग करते हुए। -निस
Advertisement

पिंजौर (निस) : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने कालका रेलवे वर्कशॉप में एनआरएमयू ब्रांच अध्यक्ष कमल कुमार, शाखा मंत्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की। प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं। अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो उन्हें जल्द ही हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रदीप शर्मा ने बताया कि फेडरेशन लगातर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध करती आयी है। फरवरी में राष्ट्रपति को पटीशन भेजी थी। उन्होंने बताया कि कर्मियों के प्रदर्शन के दबाव के बाद केन्द्र सरकार ने एक कमेटी गठित कर फेडरेशन महामंत्री को बातचीत के लिए बुलाया है। उन्होेंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर एडीएस प्रवीन कुमार, किरण रेखा, अनिल कुमार, दीपक सैनी, चौधरी प्रकाश चंद, पुनीत कुमार, दीपक मल्होत्रा, जसविंदर सिंह, पुरषोत्तम चाकी, गुरपाल सिंह, रामलोक, राजेश खन्ना, ललित कुमार, चरण सिंह, रंधोर सिंह, अनीता सहित भारी संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×