औपचारिकताएं जल्द पूरी करें रेलवे अधिकारी : बृजेंद्र सिंह
हिसार, 16 दिसंबर (हप्र)
हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वे हिसार-रोहतक-महम-हांसी मार्ग की लंबित औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण करें, ताकि पर इस मार्ग पर जल्द यात्री गाड़ियों का संचालन हो सके। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से जवाब-तलबी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गत 28 सितंबर को ट्रायल संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। फिलहाल इस रूट पर रोजाना दो से तीन मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं।
सांसद बृजेंद्र सिंह शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उपस्थित राज्य सभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि 1971 में देश के लिए जिन वीरों ने लड़ाई लड़ी उनके बलिदान की वजह से आज देश प्रगति के रास्ते पर है। बैठक में मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त उत्तम सिंह, जिला नगर आयुक्त प्रदीप दहिया, एसीयूटी अर्पित सांगल, कमेटी सदस्य सीमा गैबीपुर व प्रद्युमन जोशिला, जिला परिषद सीईओ अश्वीर नैन, मौसम सहरावत, अशोक कुमार, विकास मलिक, धमेन्द्र, सहित अनके गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।