मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राई स्पोर्ट्स स्कूल ने जीती रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता

10:21 AM Jan 30, 2024 IST
सोनीपत स्थित स्पोट् र्स स्कूल, राई में विजेता टीमों के साथ सांसद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी, प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर।-हप्र

सोनीपत, 29 जनवरी (हप्र)
7वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी फुटबाल में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई के लडक़ों और लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में खिताबी जीत हासिल की। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 37 टीमों ने हिस्सा लिया। मोतीलाल नेहरू स्पोट्र्स स्कूल, राई के खेल मैदान पर खेली गयी प्रतियोगिता को लेकर रग्बी फुटबाल फेडरेशन के हरियाणा अध्यक्ष सरविंद्र डबास ने बताया कि 7वीं सब जूनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लडक़ों की 21 व लड़कियों की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। लडक़ों की स्पर्धा में स्पोर्ट्स स्कूल, राई की टीम प्रथम, पलवल की टीम द्वितीय व चरखी दादरी की टीम ने तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों की स्पर्धा में भी स्पोर्ट्स स्कूल, राई पहले, पानीपत की टीम दूसरे व सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सोनिया मोर व स्पोर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में कहा है कि जो खेला है वही खिला है। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए।

Advertisement

Advertisement