मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं राहुल गांधी : कंवरपाल गुर्जर

09:34 AM Sep 26, 2024 IST
जगाधरी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर का अभिनंदन करते लोग। -हप्र

जगाधरी, 25 सितंबर (हप्र)
भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर का चुनाव प्रचार चरम पर है। उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सावन पुरी, गढ़ी बंजारा, बसंत नगर, विश्वकर्मा कालोनी, अशोक विहार, जगाधरी छोटी लाइन, दुर्गा गार्डन, शंकरपुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट, समर्थन, सहयोग व आशीर्वाद की अपील करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस खुद को दलित हितैषी पार्टी बताती है और अमेरिका में जाकर इसके नेता राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण देते हैं कि देश विकसित हो गया है, आरक्षण को खत्म कर देंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के मुख्यमंत्री नायब सैनी क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। भाजपा के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि और कांग्रेस और हमारे बीच यही फर्क है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और भाजपा का शासन है तब तक दलित, ओबीसी और एससी/एसटी के आरक्षण को किसी को भी हाथ नहीं लगाने देंगे। भाजपा सरकार ने हजारों करोड़ों के विकास कार्य कराये। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनता सोच समझकर निर्णय ले और जगाधरी में लगातार तीसरी बार कमल खिलायें व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनायें।

Advertisement

Advertisement