Rahul Gandhi बोले- PM मोदी ने भगदड़ में मारे गए लोगों को नहीं दी श्रद्धांजलि, मुझे भी बोलने का नहीं मिला मौका
नई दिल्ली, 18 मार्च (भाषा)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाकुंभ पर वक्तव्य दिए जाने के बाद कहा कि उन्होंने आयोजन स्थल पर भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी। सदन में विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें बोलने नहीं मौका नहीं मिला। उन्होंने संसद परिसर में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रोजगार के बारे में बोलना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने जो कहा, मैं उसका समर्थन करना चाह रहा था। कुंभ हमारी परंपरा, इतिहास और संस्कृति है। हमारी एक ही शिकायत है कि प्रधानमंत्री ने उन लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी, जिन्होंने भगदड़ में जान गंवाई। कुंभ की अपनी जगह है, लेकिन वहां गए युवा प्रधानमंत्री से एक और चीज चाहते हैं, वह है रोजगार। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मुताबिक, सदन में विपक्ष के नेता को बोलने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन वे हमें बोलने नहीं देंगे। यही नया भारत है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में पीएम के वक्तव्य के बाद विपक्ष को भी बोलने देना चाहिए था। कुंभ के विषय पर विपक्ष की भी भावनाएं हैं, जिसे लेकर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसलिए विपक्ष को भी इस बारे में बोलने देना चाहिए था।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए ‘महाकुंभ' को भारत के इतिहास में अहम मोड़ करार देते हुए लोकसभा में कहा कि दुनिया ने देश के विराट स्वरूप को देखा और यह ‘सबका प्रयास' का साक्षात स्वरूप भी था। इसमें ‘एकता का अमृत' समेत कई अमृत निकले। प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ को लेकर निचले सदन में दिए गए एक वक्तव्य में मोदी ने यह भी कहा कि महाकुंभ में अनेकता में एकता का विराट रूप, देश की सामूहिक चेतना और सामर्थ्य भी दिखा।