For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिये राहुल पर जुर्माना

06:48 AM Sep 06, 2021 IST
अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिये राहुल पर जुर्माना
Advertisement

दुबई, 5 सितंबर (एजेंसी)

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर इंगलैंड के खिलाफ लंदन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिये रविवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई जब डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया। राहुल ने 101 गेंद में 46 रन बनाये थे। आईसीसी के अनुसार,‘राहुल को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।’ इसके अलावा एक डिमैरिट अंक भी राहुल के अनुशासनात्मक रिकार्ड में जुड़ गया है। राहुल ने मैच रैफरियों के आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्राड द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार लिया है।

Advertisement

इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और एलेक्स वार्फ, तीसरे अंपायर माइकल गॉ और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने ये आरोप तय किये थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×