For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राहगीरी कार्यक्रम आयोजित

12:24 PM Aug 08, 2022 IST
राहगीरी कार्यक्रम आयोजित
Advertisement

हिसार (हप्र) :

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित राहगीरी में खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन, हॉकी, जिमनास्टिक, बास्केटबॉल तथा वेटलिफ्टिंग का बेहतर प्रदर्शन करके तथा लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं देश भक्ति गीतों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे उपस्थित विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि हमारे देश के खिलाडिय़ों ने कॉमनवेल्थ सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। देश की आजादी के लिए राष्ट्र शूरवीरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखेगा। हम सब के लिए राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा समृद्धि और विकास के लिए देशभक्ति की भावना सर्वोपरि है। इस अवसर पर तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया, राहगीरी के कोऑर्डिनेटरों हरीश भारद्वाज, एईओ कुलदीप नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक एवं डीपी, पीटीआई तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×