मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

न्यू हैप्पी स्कूल के बच्चे बने राधा-कृष्ण

08:32 AM Aug 25, 2024 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चें राधा-कृष्ण की वेशभूषा में। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेष धारण कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण बने बच्चों ने सभी को टॉफियां व मिश्री वितरित की। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीएस शर्मा ने की। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म धरती से पाप को नष्ट करने के लिए हुआ था। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों विनायक, जिया, सिद्धि, ईशांत, नक्ष, मानव, जीनत, शिवम, आयत, दृप्ति आदि ने राधा-कृष्ण बनकर सभी को टाफियां वितरित की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य की सभी ने काफी सराहना की। स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश सिक्का ने भी सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement