मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाधान शिविरों से कई विभागों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

07:23 AM Jan 04, 2025 IST

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 3 जनवरी
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लगाए जा रहे समाधान शिविर जहां एक ओर व्यवस्था से परेशान लोगों को राहत दिला रहे हैं वहीं सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। समाधान शिविरों में लोग नाले की सफाई से लेकर फैमिली आईडी से संंबधित समस्याएं तक लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि इनका समाधान संबंधित विभागों द्वारा अपने स्तर पर ही तुंरत किया जा सकता था।
2 दिन चले जिला समाधान शिविर में शिकायतें सुन रहे अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रहमजीत के समक्ष 10 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों को शिकायत मार्क करते हुए जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। आज शहर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सुमन रानी परिवार पहचान पत्र संबंधी समस्या को लेकर, साहा से राजकुमार अविवाहित पेंशन बनवाने को लेकर, जगाधरी गेट अंबाला शहर से रेशमा ने राशन कार्ड संबंधी समस्या को रखा। गांव मटेडी जट्टा से नसीब सिंह अपने पोते पवन कुमार की फैमिली इन्कम कम करवाने को लेकर पहुंचे थे। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को समाधान शिविर में मनाली हाउस निवासी विनय दत्ता ने नाले की सफाई व पानी की निकासी बारे अपनी समस्या रखी।
उक्त कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं थी जिसको लेकर किसी नागरिक को डीसी कार्यालय तक आना पड़े। समाधान शिविर लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि प्रार्थी की शिकायत का प्राथमिकता एवं तत्परता से समाधान हो।

Advertisement

Advertisement