असंध की जनता मेरा परिवार : योगेंद्र राणा
करनाल, 9 जनवरी (हप्र)
विधायक योगेंद्र राणा ने असंध विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव औंगद, बिर्चपुर, बंदराला और असंध अनाज मंडी का दौरा किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भलीभांति परिचित हूं,जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेंगी। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है, जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर दूर तक है। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा।