मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती : मान

10:46 AM Oct 19, 2024 IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, फिनलैंड प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पहले शिक्षकों के साथ। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के 72 प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों को तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने दिल्ली स्थित पंजाब भवन में शिक्षकों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मान ने इस कदम को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को
मजबूती मिलेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ और राज्य के अन्य स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर से प्रशिक्षण दिलाया जाता था। अब तक 202 प्रिंसिपल सिंगापुर में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 152 प्रधानाध्यापकों को अहमदाबाद से प्रशिक्षण दिया गया है। इस कड़ी में अब 72 प्राइमरी शिक्षकों को फिनलैंड भेजा गया है, जहां उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का प्रशिक्षण मिलेगा।
पिछले महीने पंजाब के शिक्षा विभाग ने फिनलैंड की टूर्कू यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया था, जिसके तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एमओयू पर दिल्ली में फिनलैंड के राजदूत की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे। यह प्रशिक्षण तीन हफ्तों तक चलेगा, और इसके बाद एक और बैच फरवरी-मार्च 2025 में भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि शिक्षकों का चयन करते समय उनकी सेवा अवधि और अनुभव को ध्यान में रखा गया है, ताकि वे ट्रेनिंग के बाद कम से कम 10-15 साल तक अपनी सेवाएं दे सकें। इसके साथ ही चयन प्रक्रिया में शिक्षकों के पिछले रिकॉर्ड की भी जांच की गई है, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों को इस अवसर का लाभ मिल सके।
यह कदम राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और शिक्षण अनुभव मिल सकेगा।

Advertisement

Advertisement