पंजाबी-पूर्वांचल वर्ग का गुरुग्राम के विकास में बड़ा योगदान
गुरुग्राम, 28 सितंबर (हप्र)
कभी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही गुरुग्राम विधानसभा में फिल्म अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने शनिवार को शहर में कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर के पक्ष में प्रचार कर पंजाबी और पूर्वांचली मतदाताओं को अपने ही अंदाज में बड़ा संदेश दिया। राज बब्बर दोनों समुदायों को यह समझा गए कि इस शहर के विकास में इन दोनों समुदायों ने जितना योगदान दिया है, उतना मान-सम्मान भाजपा ने इन्हें नहीं दिया। राज बब्बर भाजपा पर मुखर रहे और लोगों को भाजपा के दस साल में हुई परेशानियों की लगातार याद दिलाई। बब्बर ने दोपहर बाद कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर के लिए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत अशोक विहार से की। यह पूर्वांचली मतदाताओं का गढ़ है। यहां उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इस शहर को संवारने में योगदान देने वाले लोगों की उम्मीदें दस साल में टूट गईं। लोग बड़े सपने और उम्मीदें लेकर इस शहर में आए थे, लेकिन भाजपा ने उम्मीदों और सपनों का बेड़ा गर्क कर दिया। बब्बर ने कई पंजाबी बहुल इलाकों में पहुंचकर समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। बब्बर ने कहा कि बंद मुट्ठी बनेंगे तभी ताकतवर रहेंगे। किसी भी समाज की एकजुटता उसे ताकत देती है और वह पूरे अधिकारी से अपना हक मांग सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को फिर गुरुग्राम की सेवा करने का मौका दिया है और इसके लिए मोहित ग्रोवर को चुना गया है।