For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा मंत्री से मिला प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

07:53 AM Dec 21, 2024 IST
शिक्षा मंत्री से मिला प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
पानीपत में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मिलता प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 20 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल यादव की अगुवाई में निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से उनके निवास पानीपत में मुलाकात की।
प्रधान रामपाल यादव ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री को निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाली बसों की एनसीआर क्षेत्र में कार्य अवधि 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष की जाए, क्योंकि स्कूल बसें साल में लगभग 200 दिन ही चल पाती हैं और एक स्कूल बस औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है। वहीं उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती और विशिष्ट दिवसों पर स्कूलों में छुट्टियां न करके शिक्षा विभाग के कैलेंडर में विशेष आयोजन, विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन रखा जाए। एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक जवाहर लाल ने शिक्षा नियमावली की धारा 134ए और चिराग योजना के तहत पढ़ाए गए बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राशि स्कूलों को तुरंत जारी करने का निवेदन किया और मांग रखी की प्रांत में चल रहे अनाधिकृत कोचिंग सेंटरों व एकेडमी को बंद करवाया जाए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बचाया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुमेर यादव, बावल ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र चौहान, सुरेंद्र शिवाच, अजय यादव, महेंद्रगढ़ से उपाध्यक्ष जगदेव यादव, महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन तंवर, गुरुग्राम से मनीष कुमार, मुकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा, झज्जर से सोमबीर आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement