अगले पांच साल में सभी विकास कार्य करवाये जाएंगे पूरे : राव नरबीर
गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ भाजपा को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया करवाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बादशाहपुर विधानसभा में पिछले पांच वर्षों में विकास कार्यों में हुई देरी का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में सभी पुराने विकास कार्यों को पूरा कर, नई परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गाँव हरसरू, बामडोली, हयातपुर व वजीरपुर में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनट मंत्री का गांव हयातपुर पहुंचने पर खुली जीप में फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। राव नरबीर ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली के लटके व ढीले तारों को अगले एक महीने में ठीक करने के निर्देश दिए हैं।