दूध उत्पादन में पंजाब 7वें स्थान पर; 5 साल में 15% तक बढ़ेगी मांग
लुधियाना, 2 दिसंबर (निस)
पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने राष्ट्रीय डेयरी योजना चरण-I (एनडीपीआई-I) के अंतर्गत भारत में दूध और दूध उत्पाद की मांग पर एक अध्ययन किया है। केंद्रीय मछली पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राज्यसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा द्वारा देश में दूध उत्पादन पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही है। आज यहां एक बयान में अरोड़ा ने कहा कि मंत्री ने अपने जवाब में आगे उल्लेख किया कि मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में दूध उत्पादन की कुल मात्रा लगभग 231 मिलियन टन थी। इसमें से पंजाब ने 14 मिलियन टन का योगदान दिया, जो देश के कुल उत्पादन का 6% है। पंजाब देश में 7वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश 36 मिलियन टन (16%) दूध उत्पादन के साथ देश में सबसे आगे है।