मोहाली, 12 जनवरी (निस)PUNJAB POLICE बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने मोहाली जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। अदालत 13 जनवरी को इस पर फैसला सुनाएगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे संधू ने अपनी याचिका में एफआईआर को गलत बताया और कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू विवाद में उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।संधू की याचिका दाखिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह देश में ही हैं। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि वह लापता हैं और संभवतः विदेश भाग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संधू एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के आधिकारिक आवास में छिपे हुए थे।PUNJAB POLICE एफआईआर रोपड़ के एसपी द्वारा की गई जांच पर आधारित है, जबकि मोहाली के तत्कालीन एसएसपी ने इसे झूठा करार दिया था। स्पेशल डीजीपी की जांच में सात पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया गया था, लेकिन केवल उन्हें सुनवाई का मौका दिए बिना बर्खास्त किया गया।भ्रष्टाचार की जांच जारीविजिलेंस ब्यूरो गुरशेर संधू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रहा है। आरोप है कि वह खरड़ स्थित एक बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में अपनी मां के माध्यम से साझेदार हैं।