मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : बॉर्डर पार कर भारतीय क्षेत्र में आई युवती का PAK जाने से इनकार, जान को बताया खतरा; पूछताछ में जुटी खुफिया एजेंसियां

08:06 PM Mar 17, 2025 IST
बीएसएफ के संरक्षण में पाक युवती हुमायरा।

अबोहर,17 मार्च (दविंद्र पाल/निस)।

Advertisement

Punjab News : पड़ोसी जिला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में एक पाकिस्तानी युवती अवैध रूप से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई, जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया। लगभग 33 वर्षीय यह युवती हुमायरा पाकिस्तान के अशांत राज्य बलूचिस्तान की रहने वाली है। उसके पास एक मोबाइल फोन मिला है। उसने सोने के जेवरात पहने हुए थे।

खुफिया एजेंसियों द्वारा उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है क्योंकि उसने वापिस पाकिस्तान जाने से इनकार किया है। वह पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बता रही है और कथित रूप से उसने भारत में रहने की शरण मांगी है। पुलिस एवं खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ सेक्टर में बीएसएफ की विजेता पोस्ट के अधीन पिल्लर नंबर 362/28 के पास से एक युवती सुबह किसी प्रकार बॉर्डर पर कर भारतीय क्षेत्र में लगभग 50 मीटर अंदर आ गई। वह तारबंदी के समीप कहीं छुपकर बैठ गई।

Advertisement

पदचिन्ह का पीछा करते हुए पुलिस ने उक्त युवती को पकड़ा

दिन उगने पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम जब जीरो लाइन पर गश्त कर रही थी,तब उसे भारतीय क्षेत्र में किसी के प्रवेश करने के पद चिन्ह दिखाई दिए। पदचिन्ह का पीछा करते हुए पुलिस ने उक्त युवती को पकड़ा। उसके पास एक मोबाइल फोन मिला। उसने सोने की बालियां, नोज पिन और चूड़ियां पहनी हुई थी। देखने में वह ठीक-ठाक परिवार की लग रही है।

वह कराची की मूल निवासी है

युवती को तुरंत अनूपगढ़ में बीएसएफ हेड क्वार्टर पर लाया गया। कुछ ही देर में श्रीगंगानगर मुख्यालय से बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी अनूपगढ़ सेक्टर में पहुंच गए। तत्पश्चात बीएसएफ के अधिकारियों तथा खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार हुमायरा ने अपने पति का नाम वसीम बताया और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला कैच में तहसील तुरबत के गांव दगरी खान में विवाहित है। बताया जाता है कि वह कराची की मूल निवासी है।

उसने अपने पिता का नाम असगर तथा माता का नाम बीबी गुल बताया है। सूत्रों के मुताबिक उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। पूछताछ में वह अपने घर परिवार वालों से खतरा होने की बात भी कह रही है। भारत आने का दूसरा कारण वह इन दोनों बलूचिस्तान में हो रही हिंसा बता रही है। इसी कारण वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई। पूछताछ के दौरान वह अपने जान माल का खतरा बताते हुए वापस पाकिस्तान जाने से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि वहां जाते ही उसे मार दिया जाएगा।

भारत में रहने की मांगी शरण 

उसने कथित रूप से भारत में रहने की शरण मांगी है। उल्लेखनीय की इन दिनों पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में काफी बम धमाके और हमले की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें बहुत से लोग मारे गए हैं। बलूचिस्तान कई वर्षों से पाकिस्तान का अशांत राज्य है। खुफिया एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ करने में लगी हैं। उसके मोबाइल फोन की हिस्ट्री को भी चेक किया जा रहा है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक हुमायरा को बीएसएफ ने पुलिस के सुपुर्द नहीं किया था।

Advertisement
Tags :
Abohar newsBalochistanBorderBorder Security ForceDainik Tribune newsHindi Newslatest newspakistani girlpunjab newsSriganganagar newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज