मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, बिश्नोई-बराड़ गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, रंगदारी का करता था काम

04:33 PM Jan 15, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

चंडीगढ़, 15 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Punjab News : जालंधर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो गुर्गों को पकड़ लिया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और उसकी गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जालंधर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो अहम गुर्गों को गिरफ्तार किया है। काफी देर तक पीछा करने के बाद जब गिरोह के सदस्य ने पुलिस दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, तो पुलिस दल ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की।''

यादव ने कहा, ‘‘एक आरोपी को गोली लगी है और उसका उपचार किया जा रहा है, जबकि दूसरे ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे उसी समय पकड़ लिया गया।''

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि इससे मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों के व्यापार और जबरन वसूली के गिरोह में शामिल आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsgang operativesGoldie BrarHindi NewsJalandhar Newslatest newsLawrence Bishnoipunjab newsPunjab Police Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज