For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers’ Protest : पंजाब हरियाणा सीमा पर 111 किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन, सुरक्षा बलों की बढ़ाई संख्या

05:07 PM Jan 15, 2025 IST
farmers’ protest   पंजाब हरियाणा सीमा पर 111 किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन  सुरक्षा बलों की बढ़ाई संख्या
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस/संगरूर 15 जनवरी

Advertisement

Farmers’ Protest : पंजाब और हरियाणा की सीमा पर आज स्थिति दिन भर तनाव पूर्ण बनीं रही। हरियाणा की और खनौरी बॉर्डर पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागने की गाड़ियां तैनात गति रात्रि से तैयनात की गई थी।

हरियाणा के इलाके में की गई बैरिकेडिंग क्रॉस करके भारी संख्या में जवान खनौरी बॉर्डर की तरफ आकर तैनात किए गए हैं। इनके हाथों में लाठियां भी हैं व सिर पर हैलमेट पहनकर तैयार हो चुके हैं, कि किसी को भी बैरिकेड़िंग के समीप न पहुंचने दिया जाए।

Advertisement

संगरूर के खनौरी बार्डर पर 111 किसान आमरण अनशन पर बैठने से पहले कूच करते हुए

हरियाणा प्रशासन ने किसान नेताओं से बातचीत भी की थी लेकिन बातचीत रही बेनतीजा रही। जिस के बाद हरियाणा पुलिस ने जत्थे को रोकने के लिए पुरी तैयारी की। इससे पहले हरियाणा पुलिस के अधिकारी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और किसान नेता काका सिंह कोटड़ा से बैठक करके आदेश दिए कि किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत स्थल के समीप ही अपना मरणव्रत करें व बॉर्डर की तरफ न बढ़ें।

आज दोपहर 111 किसानों का एक समूह शांतिपूर्वक जाप करता हुआ बेरियम के निकट पहुंच गया है। इस समूह का नेतृत्व काका सिंह कोटड़ा, लखविंदर सिंह औलख और विभिन्न किसान नेता कर रहे हैं। फिलहाल सुखजीत सिंह हरदोझंडे के नेतृत्व में 111 किसानों का समूह काले वस्तर पहन कर आमरण अनशन पर बैठ गया है।

किसान नेताओं का कहना है कि वे पंजाब सीमा के अन्तर्गत ही अपना मोर्चा चला रहे हैं। आज भी पंजाब सीमा के अन्तर्गत ही आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं। उधर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। डल्लेवाल जो भी पानी पीता था वह उल्टी के माध्यम से बाहर आ जाता था।

यह भी बता देना कि आज डल्लेवाल के आमरण अनशन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी गई ताकि एम्स के मेडिकल बोर्ड से राय ली जा सके। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को शांत करने के लिए उनसे बातचीत चल रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement