मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं के खिलाफ ‘अपमानजनक' बयान के लिए माफी मांगी

02:56 PM Nov 19, 2024 IST

चंडीगढ़, 19 नवंबर (भाषा)

Advertisement

Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं के खिलाफ अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मंगलवार को माफी मांगी। एक दिन पहले ही राज्य महिला आयोग ने उन्हें इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'' उन्होंने कहा कि वह कभी भी महिलाओं के खिलाफ कुछ भी गलत कहने का सोच ही नहीं सकते। जालंधर से लोकसभा सदस्य चन्नी ने कहा, ‘‘मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं।''

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने सोमवार को चन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वडिंग के लिए प्रचार करते हुए चन्नी ने कथित तौर पर महिलाओं और दो समुदायों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने चन्नी से एक दिन में जवाब देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि यदि चन्नी एक दिन में जवाब नहीं देते हैं तो पुलिस महानिदेशक को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा जाएगा। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने चन्नी के बयानों की निंदा की है।

Advertisement
Tags :
Charanjit Singh ChanniHindi NewsObjectionable comment Channipunjab newsआपत्तिजनक टिप्पणी चन्नीचरणजीत सिंह चन्नीपंजाब समाचारहिंदी समाचार