मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: बरनाला के सिविल सर्जन और वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित

02:54 PM Sep 17, 2024 IST
सिविल सर्जन हरिंदर शर्मा जिनको भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। फाइल पोटो

रविंदर शर्मा/निस, बरनाला, 17 सितंबर

Advertisement

बरनाला जिले के  सिविल सर्जन डॉ. हरिंदर शर्मा और उनके वरिष्ठ सहायक अश्वनी कुमार को भ्रष्टाचार के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंधी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि  मंगलवार को सिविल सर्जनऔर सीनियर असिस्टेंट के खिलाफ पंजाब सिविल सेवा नियम, 1970 के नियम 4ए के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

गौरतलब है कि पीसीएमएस एसोसिएशन बरनाला ने सिविल सर्जन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप था कि उन्हें अपने नियमित काम के लिए भी रिश्वत देने को मजबूर किया जाता है। इस पर पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब के निदेशक अनिल गोयल को जांच अधिकारी बनाया गया था।

उन्होंने 27 अगस्त को बरनाला आकर पूरे मामले की जांच की। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. हरिंदर शर्मा को 4-9-14 को लॉन्ग लीव प्रमोशन प्लेसमेंट और पेंशन केस संबंधी रिकॉर्ड लाने के निर्देश भी दिए।  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसप्रीत सिंह को अब नया सिविल सर्जन बनाया गया है।

Advertisement
Tags :
Barnala Civil SurgeonBarnala newsHindi Newspunjab newsपंजाब समाचारबरनाला समाचारबरनाला सिविल सर्जनहिंदी समाचार