For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab News : दो दिन की हड़ताल के बाद जीरकपुर सब तहसील में हुई 40 रजिस्ट्रियां, लोगों ने ली राहत की सांस

07:52 AM Dec 01, 2024 IST
punjab news   दो दिन की हड़ताल के बाद जीरकपुर सब तहसील में हुई 40 रजिस्ट्रियां  लोगों ने ली राहत की सांस
फाइल फोटो
Advertisement

जीरकपुर, 30 नवंबर (हप्र)
विजिलेंस की कार्रवाई के विरोध में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के बाद डीसी मोहाली के निर्देश पर छुट्टी लेने के बावजूद तहसीलदार रमनदीप सिंह शनिवार सुबह जीरकपुर उपतहसील पहुंचे और 40 रजिस्ट्रियां कीं। तपा के तहसीलदार के खिलाफ विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार से हड़ताल की घोषणा की थी।
एसोसिएशन ने विजिलेंस की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कार्रवाई को रद्द करने की मांग की थी। परिणामस्वरूप, पूरे पंजाब में तहसीलदारों ने काम करने से इनकार कर दिया थ। इससे जीरकपुर उपतहसील में लगभग 250 रजिस्ट्रियों का बैकलॉग हो गया। शनिवार को रजिस्ट्रियों का काम दोबारा शुरू होने से जीरकपुर के लोगों ने राहत की सांस ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement