मोहाली, 18 दिसंबर (निस) मोहाली जिले में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, चालू वर्ष के दौरान कुल 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा पिछले छह महीनों के दौरान 3.36 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि राज्य में अवैध खनन न होने देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत आज जिला ड्रेनेज-कम-माइनिंग एवं भूविज्ञान डिवीजन की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए करीब 76 वाहनों का चालान कर उन्हें जब्त किया गया है। उल्लंघनकर्ताओं से 275.5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार, अवैध स्थानों से खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और 37,58,188 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा खनन एवं भूविज्ञान नीति का उल्लंघन करने वाले स्टोन क्रशरों से 18,29,874 रुपये का जुर्माना शुल्क वसूला गया है। उन्होंने बताया कि जिला को परमिट के-1, के-2 तथा बीकेओ आदि के अंतर्गत 1,70,65,456 रुपये का परमिट शुल्क राजस्व प्राप्त हुआ है।