पंजाब किसान मोर्चा ने की बैठक, देंगे धरना
लुधियाना, 19 नवंबर (निस)
पंजाब किसान मोर्चा की बैठक आज लुधियाना के शहीद करनैल सिंह इसड़ू भवन में बौघ सिंह मानसा और रमिंदर सिंह पटियाला की अध्यक्षता में हुई । इसमें जिला मुख्यालयों पर धरने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 नवंबर को जिले में संयुक्त बैठक कर 26 नवंबर के धरना-प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा।
बैठक में पंजाब की मंडियों में धान की खरीद के दौरान कच्ची पर्चियों और कट्टों का इस्तेमाल कर किसानों से की जा रही लूट के मामले पर भी गंभीरता से विचार किया गया और मांग की गई कि पंजाब सरकार किसानों की इस लूट की भरपाई करे। संयुक्त किसान मोर्चा ने यह भी मांग की है कि धान की नमी का स्तर 17% के बजाय 22% किया जाए। बैठक में डीएपी के भीषण अभाव और उसकी कालाबाजारी के मुद्दे पर चर्चा की गई और मांग की गई कि पंजाब सरकार इस अभाव को दूर करने और कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए सख्त कदम उठाए और 26 नवंबर को होने वाले धरने में धान कटिंग और डीएपी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि मांगों को हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर निरंतर और एकजुट संघर्ष की जरूरत है। आज के कार्यक्रम में रुलदू सिंह मानसा, अवतार सिंह मेहलो, मनजीत सिंह धनेर, डॉ. सतनाम सिंह अजनाला, बलदेव सिंह लताला, प्रेम सिंह भंगू, हरविंदर सिंह टिवाणा, सुखदेव सिंह, चमकौर सिंह, रूप बसंत सिंह, गुरनाम सिंह भीखी इत्यादि भी शामिल थे।