For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Assembly By-election 2024 Voting: पंजाब की चार व उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान जारी

11:34 AM Nov 20, 2024 IST
assembly by election 2024 voting  पंजाब की चार व उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान जारी
पंजाब की गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग, भाजपा के मनप्रीत बादल और आप के हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों चुनाव मैदान में हैं। फाइल फोटो
Advertisement
लखनऊ/चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) 
Assembly By-election 2024 Voting: पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान की शुरुआत धीमी रही। उपचुनाव के लिए 14 सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।
पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शुरुआती दो घंटों में आठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पंजाब में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि वर्तमान विधायक लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए थे।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 8.53 प्रतिशत मतदान हुआ। गिद्दड़बाहा सीट पर 13.1 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 9.7 प्रतिशत, बरनाला में 6.9 प्रतिशत और चब्बेवाल में 4.15 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां उपचुनाव के लिए तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। 3.31 लाख महिलाओं समेत कुल 6.96 लाख मतदाता 831 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
उत्तराखंड में एकमात्र सीट केदारनाथ पर हो रहे उपचुनाव में शुरुआती घंटे में 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ विधानसभा सीट इस साल जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत को मिलाकर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नौटियाल और रावत के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है और दोनों पूर्व में भी केदारनाथ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह नौ बजे जारी अपडेट के अनुसार, सभी सीट पर औसत मतदान 9.67 प्रतिशत रहा। सुबह साढ़े नौ बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत , खैर में 9.03 प्रतिशत , कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत तथा सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत मतदान में तेजी देखने को मिली और मतदान शुरू होने के तीन घंटे बाद सुबह 10.30 बजे तक 20.50 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान के शुरुआती घंटे में सुबह आठ बजे तक केवल 1.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सुबह साढ़े आठ बजे बढ़कर 6.76 प्रतिशत हो गया तथा करीब साढ़े नौ बजे 13.63 प्रतिशत पर पहुंच गया।
यहां प्रमुख दावेदार राहुल ममकूटथिल (कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा - यूडीएफ), सी. कृष्णकुमार (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -राजग) और पी. सरीन (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा - एलडीएफ) हैं। आम चुनाव के दौरान वडकारा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता शफी परम्बिल द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद पलक्कड़ में उपचुनाव की आवश्यकता हुई। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उपचुनावों के नतीजों का संबंधित विधानसभा सीट पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement