Punjab Finance Minister सुप्रीम कोर्ट केंद्र को निर्देश दे तो 24 घंटे में समाधान संभव : चीमा
05:12 AM Dec 29, 2024 IST
संगरूर, 28 दिसंबर (निस)
Advertisement
Punjab Finance Minister पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी सीमा पर अनशनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। बाद में मीडिया से बातचीत में चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी जिद छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए।
Punjab Finance Minister चीमा ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट केंद्र को निर्देश जारी करे, तो मामला 24 घंटे में हल हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के बजाय केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिलना चाहिए, ताकि समाधान जल्दी हो सके। किसानों की बिगड़ती सेहत पर चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट रहे हैं और उनके साथ चर्चा के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी।
Advertisement
Advertisement