मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में पंजाब के नशा तस्कर की मौत

07:43 AM Jan 23, 2025 IST

गुरुग्राम, 22 जनवरी (हप्र)
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त (भुक्की) लेकर भाग रहे नशा तस्करों की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने पुलिया से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिनगवां थाना पुलिस ने मृतक और उसके घायल साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा पिनगवां में हुआ। पुलिस के मुताबिक घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से बरामद आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान परमजीत सिंह पुत्र मलकीत निवासी अमीनवाला मोगा पंजाब के रूप में हुई है। घायल की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से नशीला पदार्थ मिला।

Advertisement

Advertisement