Punjab Crime : पटियाला यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कोच की घिनौनी हरकत, युवती के साथ किया दुष्कर्म; 400 मीटर दौड़ की प्लेयर है पीड़िता
मोहाली, 28 मार्च (हप्र)
मोहाली जिले में हर एक दिन छोड़कर अलग-अलग थानों में दुष्कर्म का मामला दर्ज हो रहा है। ताजा मामला खरड़ से सामने आया है। यहां लुधियाना की रहने वाली युवती से पटियाला यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कोच ने सोलन में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवती 400 मीटर दौड़ की प्लेयर है, जो स्पोर्ट्स कोच गुरदेव सिंह से ट्रेनिंग लेती थी।
पीड़ित युवती सोलन से भागकर बस के माध्यम से खरड़ पहुंची, जहां उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोपी के खिलाफ 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सोलन क्षेत्र की होने के चलते सिटी खरड़ पुलिस ने जीरो एफआईआर काटकर मामला वहां के थाने को ट्रांसफर कर दिया है। अब आगे की जांच सोलन पुलिस करेगी।
आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) (शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करना), 62 (गंभीर अपराध), 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना), 76 (किसी महिला के कपड़े उतारने के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग करना), 351(1) (धमकी देना) के तहत सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसका कोच गुरदेव सिंह हरियाणा के जिला अंबाला के कस्बा मुलाना का रहने वाला है। वह पटियाला यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स की कोचिंग देता है। वीरवार को उसके कोच ने उससे कहा कि सोलन में उसकी दौड़ प्रतियोगिता है, जिसमें उसने हिस्सा लेना है। वह उसे बहाने से सोलन ले गया और वहां एक होटल में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह नशे में थी तो उसे कोच किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वीडियो कॉलिंग करता हुआ नजर आया।
वह किसी दूसरे व्यक्ति को बता रहा था कि वह आज इस युवती (पीड़ित की फोटो दिखाकर बोला) को लेकर आया है। उसने जब कोच की है यह बात सुनी तो वह दीवार फांदकर होटल से भाग गई। उसने कालका तक एक कैब ली, जिसने उससे 500 रुपए लिए। कालका से बस लेकर वह 43 बस स्टैंड पहुंची।
उसके बाद वह खरड़ आई और उसने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने खरड़ सिविल अस्पताल में युवती का मेडिकल करवाया और उसके बयानों पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपी इस समय पटियाला के गांव रूद्र में रह रहा है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।