मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Patiala Blast : बब्बर खालसा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी, फेसबुक पर शेयर की ये पोस्ट

05:22 PM Apr 01, 2025 IST
मौके पर पहुंचे एसएसपी।

संगरूर, 1अप्रैल ( गुरतेज सिंह प्यासा/निस)

Advertisement

Patiala Blast : पटियाला जिले में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद फेसबुक पर बब्बर खालसा नाम के पेज पर एक पोस्ट डाली गई है। इसमें बब्बर खालसा ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और लिखा कि बादशाहपुर पुलिस स्टेशन पर डबल ग्रेनेड हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पाशिया, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर लेते हैं।

यह हमला पिछले ग्रेनेड हमले का हिस्सा है। पोस्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि 1978 से युवाओं और उनके परिवारों के खिलाफ पुलिस द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के परिप्रेक्ष्य में ये हमले जारी रहेंगे। इसमें कहा गया है कि माझा से दोआबा तक, मालवा से दिल्ली तक ऐसे हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक ये लोग खालसा राज्य की स्थापना नहीं कर लेते।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पातड़ां उपमंडल के अंतर्गत कस्बे में बादशाहपुर पुलिस चौकी के निकट बीती मध्य रात्रि में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें पुलिस चौकी के बगल में बने सहकारी समिति कार्यालय की खिड़कियां टूट गईं।

घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दिए जाने के बाद एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह और एसपीडी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

Advertisement
Tags :
Babbar Khalsa GroupBadshahpur BlastBadshahpur police postblast in Patialablast in PunjabHindi NewsPatiala Blastpunjab newsपंजाब में धमाकापंजाब समाचारपटियाला में धमाकाबादशाहपुर पुलिस चौकीहिंदी समाचार