बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है पंजाब और पूरा खालसा पंथ : भूंदड़
संगरूर, 27 मार्च (निस)
शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा कि पंजाब और पूरा खालसा पंथ इस समय बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सौ वर्षों के दौरान केवल शिरोमणि अकाली दल ही पंथ और पंजाब के गौरव, सम्मान और पहचान की रक्षा के लिए लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि शिरोमणि अकाल दल के कार्यकर्ताओं ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है, फिर भी पंजाब तथा राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न खतरों तथा सभी पंजाबियों के व्यापक हितों को देखते हुए नाराज भाइयों से विनम्र अनुरोध है कि वह भी पंजाब की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने के लिए नियमित भर्ती में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार फिर यही अनुरोध दोहराता हूं। आइए अब हम अतीत की शिकायतों को भूलकर आपसी सम्मान और विश्वास की भावना के साथ एकजुट होकर पंजाब के एकमात्र प्रतिनिधि और क्षेत्रीय संगठन शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करें।’