For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab 95 : इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगी दिलजीत की फिल्म, जानें डिटेल्स

12:54 PM Jan 18, 2025 IST
punjab 95   इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगी दिलजीत की फिल्म  जानें डिटेल्स
Advertisement

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Punjab 95 international release : पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने घोषणा की है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘पंजाब 95'' बिना किसी काट-छांट के सात फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगी।

हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित ‘‘पंजाब 95'' फिलहाल भारत में रिलीज नहीं होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफबीसी) के साथ गतिरोध के बाद फिल्म में देरी हुई।

Advertisement

इसमें अर्जुन रामपाल और “कोहरा” में अपने अभिनय से सुर्खियों में आए सुविंदर विक्की भी हैं। शुक्रवार शाम को दिलजीत ने शेसल मीडिया पर फिल्म का एक ट्रेलर साझा किया, जिसमें वह खालड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

यह फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन और सिखों के लापता होने की घटनाओं को लेकर जसवंत की पड़ताल पर आधारित है। उन्होंने लिखा, ‘‘पंजाब 95'' सात फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement