For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagjit Singh Dallewal Health: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर, अर्ध बेहोशी की हालत में

10:38 AM Jan 18, 2025 IST
jagjit singh dallewal health  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर  अर्ध बेहोशी की हालत में
जगजीत सिंह डल्लेवाल की फाइल फोटो। ट्रिब्यून
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 18 जनवरी

Advertisement

Jagjit Singh Dallewal Health: लंबे समय से किसानों की मांगों को लेकर खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ गई। सूत्रों के अनुसार, आज तड़के करीब ढाई बजे डल्लेवाल की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। यह स्थिति लगभग एक घंटे तक बनी रही, जिससे मोर्चे पर मौजूद अन्य किसान भी सतर्क हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनकी स्थिति संभालने का प्रयास किया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। वर्तमान में डल्लेवाल अर्ध बेहोशी की स्थिति में हैं और उन्हें पानी तक पचाने में मुश्किल हो रही है।

Advertisement

किसानों में चिंता का माहौल

डल्लेवाल की बिगड़ती स्थिति ने किसानों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और मोर्चे पर स्थिति को लेकर सतर्क हैं।

आगे की जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement