मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएच 48 पर ड्रेनेज सिस्टम को बाधित करने वाले पंप, ढाबा संचालकों पर हाेगी एफआईआर

09:01 AM Jul 20, 2023 IST
गुरुग्राम में बुधवार को लघु सचिवालय में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ करते डीसी निशांत कुमार यादव। -हप्र

गुरुग्राम, 19 जुलाई (हप्र)
नेशनल हाईवे-48 पर रामपुरा फ्लाईओवर के समीप ड्रेनेज सिस्टम को बाधित करने वाले पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। यह निर्देश बुधवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक के दौरान दिए। नेशनल हाईवे पर जलनिकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम को कई स्थानों पर पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों द्वारा मिट्टी आदि डालकर बाधित किया जाता है। यह मामला बुधवार को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक के दौरान डीसी के समक्ष आया। ्
इस पर संज्ञान लेते डीसी ने एसएचओ मानेसर को इस मामले में मौके पर जाकर जहां भी ड्रेनेज सिस्टम बाधित मिले तो संबंधित के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए। आजादी के अमृत काल में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को पढऩे की बेहतर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल पर ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। सीएसआर फण्ड के तहत इस लाइब्रेरी का निर्माण एक्सपीडायटर संस्था व अवसर एनजीओ के सहयोग से किया गया है। ई-लाइब्रेरी को लघु सचिवालय ज्ञान केंद्र नाम दिया गया है। इसमें एक समय मे 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, अवसर एनजीओ से आनंद चतुर्वेदी, एक्सपीडायटर संस्था से धैर्यशील नलावडे, रामकृष्णन वी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूल होंगे सील
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए डीसी ने उन स्कूलों को सील करने के निर्देश दिए जहां पर बार-बार नियमों का उल्लंघन हो रहा है। नियमों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन के नोटिस का जवाब देने में भी लापरवाही बरती जा रही हो। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे स्कूलों को तुरंत सील करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही एक सेमिनार भी आयोजित करवाया जाए, जिसमें स्कूलों की प्राचार्य व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को बुलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूल बसों के चालान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

यातायात प्रबंधन को लेकर कमेटी गठित
जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जितेंद्र सिंह गहलावत ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष एजेंडे में शामिल 26 बिंदुओं को प्रस्तुत किया। जिनमें मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े होने वाले ऑटो, कैब व अन्य वाहनों के खड़े होने से यातायात प्रबंधन प्रभावित होने का मामला भी आया। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस मामले में एडीसी, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व एसीपी ट्रैफिक को मौके का मुआयना कर नए विकल्पों पर काम करने के निर्देश दिए। राजीव चौक, ओल्ड सिटी में महाबीर चौक से होते हुए एक मॉडल सड़क विकसित करने तथा जेल रोड रेडलाइट से भूतेश्वर मंदिर वाली साइड स्लिप रोड बनाने आदि मामलों को लेकर भी निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एफआईआरड्रेनेजबाधितसंचालकोंसिस्टमहाेगी