मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोक निर्माण विभाग 2280 करोड़ के प्रोजेक्टों पर कर रहा काम : हरभजन सिंह ईटीओ

07:18 AM Nov 21, 2023 IST

चंडीगढ़, 20 नवंबर (हप्र)
पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज यहां बताया कि लोक निर्माण विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान 2280 करोड़ रुपए के 206 सरकारी इमारती प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है और इनमें से 53 प्रोजेक्ट अक्तूबर 2023 तक मुकम्मल हो चुके हैं। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इन 206 प्रोजेक्टों में न्यायपालिका, आईकेजी पीटीयू, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान, राजस्व, खेल, परिवहन और नागरिक उड्डयन समेत अलग-अलग विभागों की सरकारी इमारतों के निर्माण शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा में सुधार के दृढ़ निश्चय के तहत फेज़-1 में विभाग के 17 स्कूलों के लक्ष्य में से 15 स्कूलों का काम समाप्ति पर है जबकि फेज़-3 में 25 स्कूलों का काम शुरू किया गया है।

Advertisement

Advertisement