लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया की पूरी, जल्द शुरू होगा काम
सोनीपत, 1 जनवरी (हप्र)
नागरिक अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच भवन) के निर्माण की शुरुआत अगले 3 महीने के दौरान कभी हो सकती है। लोक निर्माण विभाग ने एमसीएच भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अलॉटमेंट मिलने के तुरंत बाद विभाग एमसीएच के भवन का निर्माण शुरू करेगा। एमसीएच के निर्माण के लिए मुख्यालय से नक्शा मंजूर होने के साथ 138.12 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से नागरिक अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अलॉटमेंट के लिए मुख्यालय से पत्राचार की तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल में एमसीएच का 7 मंजिला भवन तैयार कर 100 बेड की व्यवस्था की जाएगी। एमसीएच शुरू होने के बाद महिलाओं व बच्चों को रेफर नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि जिला में 26 जनवरी, 1989 को नागरिक अस्पताल की सौगात मिलने के 35 साल बाद भी अस्पताल एमसीएच की सुविधा से वंचित है। इसके लिए दिसंबर 2022 में प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद मुख्यालय ने जून 2023 में नक्शे को मंजूरी प्रदान की थी।
एमसीएच शुरू होने से चिकित्सा सुविधाओं में होगा इजाफा
एमसीएच के निर्माण के साथ सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। केंद्र बनने के बाद रोजगार के मार्ग भी खुलेंगे। महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व देखभाल के लिए नये उपकरण लगाए जाएंगे जिससे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे जिला स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होना तय है।
सोनीपत के नागरिक अस्पताल परिसर में बनने वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अलॉटमेंट के लिए जल्द मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 3 महीने के अंदर एमसीएच के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने का लक्ष्य रखा है, ताकि लोगों के लिए जिला में ही स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ सकें।
-पंकज गौड़, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सोनीपत