कांग्रेस की नीतियों के प्रसार को चलाया जनसंपर्क अभियान
नीलोखेड़ी, 19 अगस्त (निस)
कांग्रेस नेता एवं सेवानिवृत्त तहसीलदार रोशन लाल पासी ने तरावड़ी के कई वार्डों में घर-2 जाकर लोगों से संपर्क किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस द्वारा भाजपा से दस वर्षों में किए गए कथित कार्यों को लेकर ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत मांग पत्र लोगों में बांटे तथा कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। रोशन लाल पासी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपए मासिक पेंशन, 300 यूनिट बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200000 बेरोजगारों को पक्की नौकरी प्रदान करने का काम करेगी। उन्होंने ‘अक्तूबर 4-भाजपा बाहर’ का नारा देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा लोगों पर अनावश्यक पोर्टल व्यवस्था को कांग्रेस सरकार खत्म करने का भी काम करेगी। इस मौके पर महेश पासी, प्रेमचंद पासी, बुधीराम, बाबूराम पासी, बालकिशन पासी, बाबूलाल पासी, पंकज, हरीश, रिंकू, कैलाश चंद पासी, ललिता पासी, सोनिया पासी, रवि पासी, अजय पासी, हनी, इंजीनियर अजय पासी उप प्रधान, प्रकाश वीर, मंगत पासी तथा नितिन पासी आदि भी मौैजूद रहे।