For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्रामीण क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दी जाएगी आधुनिक तकनीक की जानकारी

08:42 AM Mar 29, 2024 IST
ग्रामीण क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दी जाएगी आधुनिक तकनीक की जानकारी
कैथल आईटीआई में चल रहे नल जल मित्र कार्यक्रम में अपने विचार रखते जिला सलाहकार दीपक कुमार। -हप्र
Advertisement

कैथल, 28 मार्च (हप्र)
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इसे लेकर कर्मचारियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल की तरफ से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत पहला बेच का प्रशिक्षण वृहस्पतिवार से शुरू हुआ जो कि 10 जून, 2024 को संपन्न होगा। इस बैच में 30 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। नल जल मित्र कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैथल के प्रिंसिपल सतीश मच्छाल ने की। मुख्यातिथि के रूप में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वासो के जिला सलाहकार दीपक कुमार रहे। दीपक कुमार ने बताया कि नल जल मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य गांवों के लोगों को कौशल-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना। उन्हें कौशल के व्यापक सेट से लैस करना और ‘नल जल मित्र’ विकसित करना है ताकि वे योजना संचालकों के रूप में कार्य कर सकें और अपने गांव में पाइप जलापूर्ति योजना के निवारक रखरखाव सहित छोटी-मोटी मरम्मत और रखरखाव कर सकें। नल जल मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य जल उपयोगिता के रूप में जल आपूर्ति प्रणालियों के कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। इस मौक़े पर आईटीआई के अनिल ढुल, सुनील व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीआरसी संदीप, विष्णु शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×