For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसी योजना की सफलता में जनता का सहयोग जरूरी

07:34 AM Jul 23, 2024 IST
किसी योजना की सफलता में जनता का सहयोग जरूरी
जगाधरी में सोमवार को लोगों की शिकायतें सुनते मंत्री कंवरपाल गुर्जर।-निस
Advertisement

जगाधरी, 22 जुलाई (निस)
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने कृषि मंत्री के समक्ष बिजली एवं पानी, स्थानांतरण, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने, फैमिली आईडी से नाम कटने सहित कई समस्याएं रखी। अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निवारण कर दिया। शेष को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि जनता का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार एवं प्रशासन के प्रति जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना मेरा दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी बनता है। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों ने मिलकर लोगों के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है और जनता के सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं होती। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को सफल बनाने एवं धरातल तक पहुंचाने में जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, तब से नौकरियों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×