मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान में कारगर पीटीएम’

11:18 AM Oct 14, 2024 IST
कनीना स्थित ककराला स्कूल में पीटीएम के दौरान विद्यार्थियों की समस्याओं के बारे में बात करते अभिभावक और शिक्षक। -निस

कनीना, 13 अक्तूबर (निस)
विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पीटीएम कारगर तरीका है। जिसमें अभिभावक तथा शिक्षक विद्यार्थियों की घरेलू एवं स्कूल में आने वाली कठिनाईयों को मिलकर दूर करने का प्रयास करते हैं।
ये बातें एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के चेयरमैन जगदेव यादव ने रविवार को विद्यालय में आयोजित अध्यापक-अभिभावक बैठक के दौरान कही। बैठक में पहुंचे 906 अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट ली। जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को समझाते हुए कहा कि अभिभावकों से विद्यार्थियों की अध्ययन सम्बंधी समस्याओं तथा उनकी रूचि के बारे में जानकारी हासिल कर उनका समाधान किया। विद्यालय प्रबंधन व विषय अध्यापकों के साथ गहनता से मंथन भी किया गया। शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व विषयों पर भी विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों की दिनचर्या,उनके व्यवहार, समय-सारिणी, खेलकूद व रुचि के बारे में शिक्षकों को परिचित करवाया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चांे की प्रगति रिपोर्ट लेने में भी रुचि दिखाई। जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक को लेकर कहा कि जागरुक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय पर विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चयन करने तथा सहयोग का आधार है। जिस प्रकार तीन भुजा मिलकर त्रिभुज का आकार बनाती है उसी प्रकार अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थी बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह बैठक शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए भी सहायक है।

Advertisement

Advertisement