मिड-डे-मील वर्कर्स का प्रांतीय सम्मेलन 30-31 मार्च को
जींद, 30 दिसंबर (हप्र)
न्यूनतम वेतन बढ़ौतरी, पक्की नौकरी, पेंशन लाभ के लिए मिड-डे-मील वर्कर्स का प्रांतीय सम्मेलन जींद में 30 और 31 मार्च को जींद में होगा। सोमवार को यह जानकारी मिड-डे-मील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने जींद में वर्कर्स की आम सभा को संबोधित करते हुए दी। बैठक की अध्यक्षता कैलाश ने की व संचालन जिला सचिव सुनीता ने किया। सभा में जयभगवान ने कहा कि राज्य में 30 हजार व देश में 25 लाख के करीब मिड-डे-मील वर्कर्स काम कर रही हैं, जो देश के 12 करोड़ बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाते हैं। यह बहुत दुखद है कि महिलाओं के सशक्तीकरण का दावा करने वाली केन्द्र सरकार द्वारा पिछले 11 साल से इन वर्कर्स के मानदेय में एक रुपये की भी बढ़ौतरी नहीं की गई। सरकार की नीतियों के चलते पिछले 10 साल में देश में करीब 2 लाख वर्कर्स का रोजगार छीना गया है।